​​​​​​​   ​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​एक्सप्रेस पार्सल​



द्रुतगामी (Express) पार्सल एक समय बद्ध द्रुतगामी प्रीमियम हवाई पार्सल सेवा है।​

विशिष्टताएँ​

तंत्र (Network)​

द्रुतगामी पार्सल पूरे देश में उपलब्ध है।​

वजन

वैयक्तिक उपभोक्ताओं के लिए 0.5 किग्रा से लेकर 20 किग्रा तक और अनुबंधित उपभोक्ताओं के लिए 35 किग्रा तक के द्रुतगामी पार्सल बुक किए जा सकते हैं।​

इंटरनेट-आधारित ट्रैक व ट्रैस प्रणाली​

आपके प्रेषित माल की आरक्षण से लेकर सुपुर्दगी तक की जानकारी हेतु इंटरनेट-आधारित ट्रैक व ट्रैस सेवा उपलब्ध है।​

सुपुर्दगी​

द्रुतगामी पार्सल सेवा द्वारा प्रेषित सभी माल की सुपुर्दगी आपके घर पर की जाती है।​

पिक अप

अनुबंधित उपभोक्ताओं के लिए मालवाहन सेवा उनके परिसर से ही प्रदान कर दी जाती है।​

छूट

अनुबंधित व वैयक्तिक दोनों उपभोक्ता मात्रा-आधारित आकर्षक छूट का लाभ उठा सकते हैं।​

वीपीपी एवं डाक सुपुर्दगी के उपरांत नकद भुगतान

खुदरा उपभोक्ताओं के लिए द्रुतगामी पार्सल पर रु. 5000 तक के भारतीय मुद्रा के भुगतान की सुविधा उपलब्ध है।​

थोक उपभोक्ता, विशेषतः ई-व्यापार के लाभार्थी, रु. 50000 तक के भारतीय मुद्रा के लिए डाक वितरण के उपरांत नकद भुगतान की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।​

हमसे संपर्क करें​

व्यापार व अन्य जानकारियों के लिए मुख्य डाक महानिदेशक के कार्यालय का सम्पर्क विवरणः​

राष्ट्रीय खाता सुविधा के लिए, कृपया सम्पर्क करें​:

महाप्रबंधक, पार्सल एवं संचालन व्यवस्था​

डाक विभाग, सूचना मंत्रालय​,

डाक भवन, संसद मार्ग​

नई दिल्ली​ - 110 001

दूरभाष​: 91-11-23096057, 23036635

टोल फ्री नं​: 1800-11-8282

 
 ​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​